रामनगर – कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी की होनहार क्रिकेटर नीलम भारद्वाज का चयन प्रदेश की अंडर-19 बालिका वर्ग में हुआ,
जी ०जी०आई०सी० रामनगर में 11 वी मे पढ़ने वाली 15 वर्षीय नीलम भारद्वाज इससे पहले भी उत्तराखंड के लिए अंडर-19, अंडर-23 व सीनियर महिला क्रिकेट टीम से BCCI द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड ट्रॉफी में खेल चुकि है।
नीलम के कोच मो० इसरार अंसारी ने बताया कि नीलम उत्तराखंड की उभरती हुई बहुत ही प्रतिभावान क्रिकेटर है ओर वो चार बार स्कूल की ओर से नेशनल प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर चुकी है।नीलम सीधे हाथ की ऊपरी क्रम की बल्लेबाज ओर तेज गेंदबाज है।
वर्तमान में नीलम देहरादून में प्रशिक्षण कैम्प में शामिल है जहां से टीम प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए 6 सितम्बर को कर्नाटक के लिए रवाना होगी , उसके बाद टीम को राजकोट(गुजरात) मे BCCI द्वारा आयोजित होने वाले अंडर- 19 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है।
नीलम भारद्वाज का कहना है कि उसका सपना भविष्य में भारत के लिए खेलना है, जिससे वह अपने पूज्य पिता के सपनो को पूरा कर सके जो दुर्भाग्यवश पिछले वर्ष एक दुर्घटना में अपनी जान गवा चुके हैं।
नीलम के चयन होने पर कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के दीपक शर्मा, नवीन जोशी, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल, अरविंद चौधरी, नीरज छिम्वाल, अतुल छिम्वाल, हेमा छिम्वाल, रोटरी क्लब के शशांक मेहरोत्रा, उमेश कुमार, एस०एल० गुप्ता, कांग्रेस नेता पुष्कर दुर्गापाल,जिम ऑनर हेम भट्ट, सभासद राजा सलमानी, तनुज दुर्गापाल,एल०आई०यू० इंस्पेक्टर शकील अहमद एवं जितेंद्र बिष्ट, मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र कर।कोटि,यूनुस अंसारी वत्सल फाऊंडेशन की सचिव श्वेता मासीवाल और जी०जी० आई०सी० रामनगर की प्रधानाचार्या के०डी०माधुर एवं समस्त शिक्षिकाओ ने बधाई और शुभकामनाएं दी।