रामनगर – अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से आज टीम मनमोहन अग्रवाल द्वारा यातायात संस्थाओं के चालक ,परिचालकों तथा कॉर्बेट पार्क से जुड़े जिप्सी चालकों के जरूरतमंद 291 परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी।
टीम मनमोहन अग्रवाल के सदस्य प्रभात ध्यानी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण यातायात संस्थाओं से जुड़े चालक परिचालकों तथा कॉर्बेट नेशनल पार्क से जुड़े जिप्सी चालकों के समक्ष रोजी रोटी का संकट गहराता जा रहा है जिसके लिए टीम मनमोहन अग्रवाल द्वारा अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन से के स्टेट कोऑर्डिनेटर कैलाश कांडपाल , भास्कर उप्रेती से संपर्क साधा जिसके फलस्वरूप आज यातायात बस संस्थाओं व जिप्सी चालकों के जरूरतमंद 291 परिवारों को खाद्य सामग्री दी गई। इस अवसर पर उमेश तिवारी विश्वास ,अंकुश जिंदल ,मनमोहन अग्रवाल, लालमणि ,सरस्वती जोशी ,ललिता रावत ,गिरीश धस्माना ,उमेद सिंह नेगी,मदन मेहता , मुनीष कुमार, प्रभात ध्यानी, दिगंबर सिंह उपस्थिति रहे।