रिपोर्ट- मो इकराम
महुआखेड़ागंज- काशीपुर के महुआखेड़ागंज में एक चिकित्सा कैम्प लगाया गया जिसमें रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श देने के साथ ही निःशुल्क दवाइयां भी दी गई। शनिवार को काशीपुर ब्लड डोनर्स ग्रुप के संचालक जुबैर सिद्दीकी, ग्लोबल पब्लिक स्कूल के एमडी यासीन अंसारी ओर युवा समाजसेवी सलीम अंसारी के सौजन्य से काशीपुर के आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा क्षेत्र के मोहल्ला आदर्शनगर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में एक निःशुल्क चिकित्सीय कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे सैंकड़ों रोगियों की नाक, कान, गला हड्डी, तथा पेट रोग आदि विभिन्न बीमारियों की जांच करने के साथ उचित परामर्श दिया गया ओर रोगियों को 3 दिन की मुफ्त दवाइयां भी दी गई । कैम्प में लोगों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। चिकित्सा कैम्प के मुख्य अतिथि नगर पालिका के इओ संजीव महरोत्रा ओर पालिका के वरिष्ठ लिपिक यशवीर सिंह राठी रहे। जिन्हें ग्लोबल पब्लिक स्कूल के एमडी यासीन अंसारी ने वुक्के देकर सम्मान दिया। कैम्प में गणमान्य नागरिक ओर आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी डॉ भावेश का भी सम्मान किया गया ब्लड डोनर्स ग्रुप काशीपुर के संचालक जुबैर सिद्दीकी ने चिकित्सा कैम्प ओर हॉस्पिटल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आयुष्मान मल्टीसपेशलिटी हॉस्पिटल जगह-जगह निशुल्क चिकित्सा कैम्प लगाकर मानव सेवा कर मानवता की मिशाल कायम कर रहा है और हॉस्पिटल के अनुभवी डॉ ओर हॉस्पिटल स्टाफ पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ रोगियों को चिकित्सीय परामर्श देने के साथ बेहतर इलाज भी दे उपलब्ध करा रहा है जो काबिले तारीफ है। ग्लोबल पब्लिक स्कूल के एमडी यासीन अंसारी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे चिकित्सा केम्पों का आयोजन होना चाहिए जिससे लोगों में बढ़े स्तर पर जागरूकता आ सके साथ ही उन्होंने आयुष्मान हॉस्पिटल द्वारा ग्लोबल पब्लिक स्कूल में कैम्प का आयोजन करने पर आभार जताया।
हॉस्पिटल के एमडी डॉ भावेश, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ मंसूर वेग, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ अहमद, इसके अतिरिक्त ग्लोबल पब्लिक स्कूल के एमडी यासीन अंसारी, काशीपुर ब्लड डोनर्स ग्रुप के अध्यक्ष जुबेर सिद्दीकी, युवा समाजसेवी सलीम अंसारी, यामीन, नईम, फईम, इमरान, इकराम, बबलू, आसिफ, आदि मौजूद थे।