उत्तराखंड-(दुखद) यहाँ झील मे डूबकर युवक की मौत,नहाने गया था युवक।।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – होटल में काम कर अपना जीवन यापन करने वाले युवक की डूबकर मौत हो गई। कुछ माह पूर्व अपना भविष्य संवारने बतौर होटल में काम करने आए युवक की नौकुुचियाताल में डूब कर दुखद मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने अभियान चलाकर बमुश्किल किसी तरीके से युवक का शव बरामद किया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जाता है कि मोहित नेगी उम्र 23 वर्ष पुत्र सुंदर सिंह नेगी, निवासी ग्राम तल्ली नंदोली पोस्ट ऑफिस थल्ला मनराल ने नौकुचियाताल लेक रिजॉर्ट में कार्य करना प्रारंभ कर दिया था आज मंगलवार की शाम करीब चार बजे वह झील में नहाने चला गया अनुभव ना होने के चलते वह अचानक झील मे डूबने लगा। इस बीच साथ के लोगों ने मोहित को डूबता देख बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह लोग मोहित को बचा ना सके ।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर 15 मार्च को अवकाश पर कर्मचारियों ने प्रशासन का किया आभार व्यक्त

घटना की सूचना मिलने पर पहुँचे उप निरीक्षक प्रदीप यादव ने टीम के साथ स्थानीय लोगों एवं एस डीआरएफ की मदद से झील में डूबे युवक की खोजबीन शुरू कर शव बाहर निकाला एवं पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की।