उत्तराखंड-(ब्रेकिंग न्यूज) यहाँ IPL मे सट्टा लगवाते 3 युवकों को पुलिस ने 5 लाख रुपये नकद के साथ किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

नानकमत्ता – पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा ऑपरेशन केक डाउन के तहत परिक्षेत्र स्तर के समस्त जनपदों के एस०ओ०जी० एवं ए०डी०टी०एफ० प्रभारियों को आई०पी०एल०, अवैध अस्लाह आदि की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त के कम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद उधमसिंहनगर द्वारा एस०ओ०जी० प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा दिनांक 08.10.2021 की रात्रि पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद उधमसिंहनगर के पर्यवेक्षण में नानकमत्ता क्षेत्र में छापामारी कर अनाज मण्डी के पास एक घर के बाहर छापामारी कर आई०पी०एल० का सट्टा लगवाते हुए 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 05 लाख रूपये नकद, 03 सट्टा रजिस्टर आई०पी०एल० 03 पेन, 03 पेन्सिल व 05 मोबाईल फोन बरामद किये। मोबाईल फोनों का अवलोकन करने गूगल पे फोन पे, पेटीएम के माध्यम से लाखों रूपयों की लेनदेन की पुष्टि हुयी है। मुख्य अभियुक्त रजत सोनकर के मोबाईल फोन में नानकमत्ता एवं खटीमा क्षेत्र के कई लोगों द्वारा आई०पी०एल० में सट्टा लगाने एवं पैसों के लेनदेन करने की पुष्टि हुयी है। जिसकी जाँच की जा रही है। अभियुक्तगण के विरूद्ध नानकमत्ता थाने में एफआईआर नं० 268 / 2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रुद्रपुर) प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. रजत सोनकर पुत्र स्व० राकेश सोनकर निवासी दहला रोड नानकमत्ता 2. पिंकू कुमार उर्फ हुड्डा पुत्र श्रीकांत जाटव निवासी प्रतापपुर नं० 09 थाना नानकमत्ता ।3 रमनदीप सिंह उर्फ रमन पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी बालाजी मन्दिर के पास नानकमत्ता।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तमंचे से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था शातिर, पुलिस ने दबोचा

पुलिस टीम

  1. उ०नि० कमलेश भट्ट, प्रभारी एस०ओ०जी० उधमसिंहनगर 2. उ०नि० सुरेन्द्र प्रताप, एस०ओ०जी० 3. उ०नि० देवेन्द्र सिंह, एस०ओ०जी० 4.उ0नि0 ललित बिष्ट, थाना नानकमत्ता 5. उ0नि0 मंजू पवार, थाना नानकमत्ता 6 कानि० बोबिन्द्र कुमार, थाना नानकमत्ता 7. कानि० भूपेन्द्र सिंह, एस०ओ०जी० 8 कानि० प्रमोद कुमार, एस०ओ०जी० 9 कानि० गणेश पाण्डेय, एस०ओ०जी०
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali