उत्तराखंड में आज कोरोना के 120 नए मामले
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को फिर से कोरोना वायरस का बम फूट गया है। राज्य में 120 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 3537 हो गई है। अभी तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है । आज बागेश्वर से दो, चंपावत से छह, देहरादून से 29, हरिद्वार से 17, नैनीताल से 13, पौड़ी गढ़वाल से 4, उधम सिंह नगर से 40, टिहरी गढ़वाल से दो, और प्राइवेट लैब से 7 नए मामले सामने आए हैं ।