उत्तराखंड-यहाँ अवैध उपखनिज (रेत) मे संलिप्त दो वाहन पुलिस द्वारा किये गये सीज।।

ख़बर शेयर करें -

मुक्तेश्वर – राज्य में अवैध खनन का कारोबार भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला मुक्तेश्वर से है जहाँ अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 10/11 अक्टूबर 2021 की रात्रि सघन चेकिंग अभियान के दौरान थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर के दिशा-निर्देशन में उपनिरीक्षक जितेंद्र सोराड़ी एवं आरक्षी चंद्र प्रसाद नाथ द्वारा धानाचुली बैंड के पास 02 वाहनों UK 04 CA 9907 (डंफर) एवं UK 04 CB 0336 (पिकअप) चालको को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया। दोनों वाहन चालको के पास उपखनिज (रेत) धुलान के संबंध कोई भी रॉयल्टी/संबंधित दस्तावेज नहीं पाये गए। जिस संबंध में उपरोक्त दोनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत मौके पर सीज किया गया।
अग्रिम कार्रवाई हेतु श्रीमान परगना मजिस्ट्रेट धारी जनपद नैनीताल को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।