काशीपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देश पर चौकी कटोराताल थाना काशीपुर पुलिस द्वारा मानपुर तिराहे के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त नासिर अली पुत्र अब्दुल हमीद निवासी कानूगोयान थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर को 3.30 ग्राम अवैध स्मैक व 32 शीशियां प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह लंबे समय से इस नशे के कारोबार में लिप्त है इस स्मैक व नशीले इंजेक्शनों को जसपुर क्षेत्र से खरीदकर काशीपुर में नशेडियों को ऊंचे दामों पर बेचना बेचता है। अभियुक्त से उक्त सम्बंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है व श्रोत की जांच की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी , SSI प्रदीप मिश्रा, SI नवीन बुधानी प्रभारी चौकी कटोराताल काशीपुर का0 गिरीश मठपाल, का0अजय कुमार मौजूद रहे।


