उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा परिवहन बसों का किराया दुगना किए जाने के विरोध में रामनगर कांग्रेस जन द्वारा राज्य सरकार का पूतला दहन किया।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा परिवहन बसों का किराया दुगना किए जाने के विरोध में रामनगर कांग्रेस जन द्वारा उत्तराखंड प्रदेश *कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में, रानीखेत रोड रामनगर में, (कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए) राज्य सरकार का पुतला दहन किया। रणजीत रावत ने कहा कि सरकार जल्लादों की तरह काम कर रही है इसकी संवेदनाएं शून्य हो गई है। जहां दुनिया में अंतरराष्ट्रीय मार्केट मैं क्रूड ऑयल के दाम दिनों दिन गिर रहे हैं, और पाकिस्तान जैसे देश में डीजल पर ₹43 और पेट्रोल पर ₹30 घटाएं गए हैं इस सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। पिछले हफ्ते ही ₹10 से ज्यादा डीजल पेट्रोल पर बढ़ गया है। और कल ही उत्तराखंड में भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार ने बसों का किराया दुगना कर दिया है। श्री रणजीत रावत जी ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार पेट्रोल डीजल पर भी मुनाफा वसूल रही हैं इन्होंने बसों के किराए को भी दुगना कर दिया है। इलाज भी लोगों का फ्री नहीं कर रहे हैं। कोविड-19 की जांच के सैंपल तक नहीं लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तानाशाही का कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि गूंगी बहरी जल्लाद सरकार से कि यह होश में आए और इस किराया बढ़ोतरी को तुरंत वापस ले। वरना कोविड-19 से लोग बाद में मरेंगे पहले लोग महंगाई से ही मर जाएंगे जिसको कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। पुतला दहन करने में नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, प्रकाश पपने, अनिल अग्रवाल खुलासा, एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया समन्वय मोहम्मद हासिम, शेर सिंह लटवाल, विमला आर्या, सतेस्वरी रावत, बीना रावत, सुनीता रावत, ममता आर्या, अतुल अग्रवाल, भुवन शर्मा, भोपाल अधिकारी, खुर्शीद अंसारी, सुमित शर्मा, देवेंद्र चिलवाल, सोहराब सैफी, मोहम्मद अजमल, मोहम्मद शाहिद, नजाकत अली महेश पांडे वीरेंद्र लटवाल, नदीम अंसारी अमित चंद्रा रवि ठाकुर आदि लोग मौजुद रहे।