उत्तराखंड-(BREAKING) यहाँ बड़ा पत्थर पहाड़ से कार पर गिरा,कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त।।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड – राज्य मे कुछ दिन हुई बरसात ने राज्य में बहुत नुकसान हो गया था लेकिन अब बारिश तो रुक गई है।लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में बरसात के बाद आपदा तो थम गई थी लेकिन बरसात के कारण पहाड़ कमजोर होने लगे जिसका नतीजा यह है कि अभी भी पहाड़ों से बोल्डर गिरने की घटनाएं अक्सर हो रही हैं ताजा मामला बीती दीपावली की रात्रि का है जहां पर्वतीय क्षेत्र से विशालकाय पत्थर आकर सड़क के पास पार्क की गई कार चपेट में आ गई और क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई चोरी का खुलासा, माल के साथ दो गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिपावली की रात्री जोशीमठ विकास खंड के सीमांत गांव सूकी के पास भोरपाणी मे बिन बरसात के ही पहाड़ी से भारी बोल्डर आने से दो अल्टोकार, एक बैलनों कार और एक स्कूटी इसकी चपेट में आकर दब गये है। हालांकि रात्रि का वक्त होने से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन बोल्डर की चपेट में आने से चारों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है। सुकी के प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि चारों वाहन सुकी गांव के निवासियों की थी जो रात्रि में सड़क के किनारे पार्किंग की गई थी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali