‘ऑपरेशन रोमियो’ः ड्रंक ड्राइविंग और अराजकता पर कड़ी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था और यातायात अनुशासन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा जिलेभर में देर रात ‘ऑपरेशन रोमियो’ चलाया गया। इस अभियान की कमान स्वयं एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने संभाली और वे पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे। अभियान के तहत शहर के संवेदनशील इलाकों में सघन चेकिंग की गई और सार्वजनिक स्थानों पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन का बड़ा एक्शन- ब्लॉक प्रमुख सस्पेंड, गरमाई सियासत

अभियान के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 17 चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए गए। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर नशा और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ 93 चालान किए गए, जिन पर कुल ₹29,250 का जुर्माना वसूला गया। कुल 144 चालान काटे गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस परीक्षा को लेकर दी बड़ी अपडेट

हल्द्वानी शहर में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और टीम ने भी देर रात कई स्थानों पर कार्रवाई की, जहां 16 ड्रंक ड्राइविंग के मामले सामने आए। मल्लीताल क्षेत्र में एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र की टीम ने सार्वजनिक स्थलों पर शांति भंग करने वालों पर 80 चालान किए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता, 11 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

एसएसपी ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें, यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अराजकता की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने साफ कर दिया है कि महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था और सार्वजनिक अनुशासन को बनाए रखने में कोई समझौता नहीं होगा।

Ad_RCHMCT