कलेक्शन एजेन्ट लूट की घटना को अंजाम देने वाले लूटेरे अवैध तमचो के साथ पुलिस ने किये गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

गदरपुर – सूर्य प्रकाश पुत्र बेचे लाल कलेक्शन एजेन्ट Stion credit Care network l.t.d निवासी शहनाई वाटिका के पास आवास विकास गदरपुर उधमसिंहनगर की सूचना पर 03 अज्ञात मो० सा० सवार द्वारा 25000 एक LENOVO कम्पनी का टैव लूट ले जाने बावत दी गई तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर में मु0 FIR NO. 238/2021 U/S 392 IPC बनाम अज्ञात 03 मो0 सा० सवार व्यक्तियों के विरुद्ध दिनांक 30/07/2021 को पंजीकृत किया गया था।
उक्त लूट सनसनी खेज घटना के तत्काल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशनानुसार थाना स्थानीय व सक्रिल बाजपुर की पुलिस टीम व SOG टीम को घटना के अनावरण हेतु 04 टीमों का गठन किया गया।
जिसमे एक टीम को सीसीटीवी फुटेज व एक टीम को सुरागरसी व एक टीम को सर्वलान्स के माध्यम से अभियुक्त गणो की जानकारी हेतु व एक टीम को घटना स्थल के आसपास से लोगों से पूछताछ व सुरागरसी पतारसी लगाई गयी थी।
जिसमे अनावरण हेतु लगी टीमों द्वारा अथक प्रयासों के उपरान्त यह बात प्रकाश में आयी कि वादी मुकदमा के साथ जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू के साथ किस्तों के सम्बन्ध में कुछ विवाद होना प्रकाश में आया वह यह भी जानकारी हुई कि पिच्चू द्वारा ही घटना की योजना तैयार कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
मुखवीर खास के बतायेअनुसार घटना में प्रयुक्त मो० सा० के साथ तीन व्यक्ति जसेव, जतिन व उस्मान को गूलरभोज डाम के पास से पकड़ा गया व दौराने पूछताछ में बताया गया कि हमारे द्वारा कलेक्शन एजेन्ट को लूटने की योजना बनाई गयी थी।
घटना को जतिन, जसेव व सुखविन्दर ने घटना कारित की थी व घटना में हरमनप्रीत, जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू व उस्मान के द्वारा घटना की योजना मे सम्मलित थे और घटना स्थल के आस पास ही मौजूद थे। घटना के उपरान्त सभी अभियुक्तगण जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू जसेव, जतिन, हरमनप्रीत सिंह, उस्मान व सुखविन्दर सिंह के द्वारा लूटी गयी सम्पत्ति को बरावर बरावर बाटना व घटना में प्रयुक्त तमंचा व बेग को कही अन्यत्र छींपा देना व लूटा टैव को पिच्चू के पास होना व चार चार हजार रूपया आपस में बाट लेना बताने उपरान्त अन्य तीनो अभियुक्तगणो का पिच्चू के घर में मौजूद होने बताने उपरान्त पुलिस टीम द्वारा पिच्चू व हरमनप्रीत को पिच्चू के घर से पकड़ा व सुखविन्दर सिंह भागने में सफल रहा दौराने पूछताछ पिच्चू द्वारा बताया गया कि मेरे ही द्वारा लूट की योजना जतिन जसेव हरमनप्रीत उस्मान सुखविन्दर के साथ बनाई गयी थी जसवीर उर्फ पिच्चू द्वारा लूटा गया टैव व 12 वोर तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस स्वयं की निशानदेही में बरामद कराया गया व अभियुक्त जतिन के स्वयं की निशानदेही में एक तमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस घटना में प्रयुक्त बरामद कराया गया व जतिन व अन्य तीनो अभियुक्तोगण जसेव उस्मान, हरमनप्रीत के द्वारा लूटा गया वैग बरामद कराया गया है।

Ad_RCHMCT