रामनगर – काग्रेंस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्ववान पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रणजीत रावत के दिशा निर्देशन में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, पीरुमदारा एवं मालधन के स्वास्थ्य केंद्र के बाहर दीया जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर कोरोना वायरस से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। एवं राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को ठीक करने की भाजपा सरकार से मांग भी की। रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के बाहर नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला के नेतृत्व में, पीरुमदारा स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर देशबंधु रावत के नेतृत्व में एवं मालधन स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओमप्रकाश के नेतृत्व में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को ठीक करने की भाजपा सरकार से मांग की। रणजीत रावत ने कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सरकार का जो रवैया है, वह ठीक नहीं है। उसमें उसको सुधार करना चाहिए। रामनगर जैसे महत्वपूर्ण अस्पताल जो कि कुमाऊं गढ़वाल का प्रवेश द्वार है यहां पर कुमाऊं गढ़वाल के पहाड़ी क्षेत्रों मे हायर सेंटर के नाम पर जो रेफर करा जाता है गंभीर बीमारियों से ग्रसित बीमारों को एवं जो दुर्घटना में घायल हुए हैं उन घायलों को। वैसे ही रामनगर भी रेफर सेंटर का काम करता है। जो केवल किसी को हल्द्वानी, काशीपुर या दिल्ली भेजने का काम करता है। उन्होंने कहा कि हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि रामनगर जैसे सरकारी अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने की जगह अगर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का बजट बढ़ाती। तो वह सुविधाएं ज्यादा देती। जो ज्यादा बेहतर होता। बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को ठीक करने की सरकार से मांग करने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव किशोरी लाल, ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ निशांत पपने, अनिल अग्रवाल खुलासा, शेर सिंह लटवाल, बीना रावत, गिरधारी लाल, अतुल अग्रवाल, देवेंद्र चिलवाल, ममता आर्य, खुर्शीद अंसारी, सोहराब सैफी, भोपाल अधिकारी, प्रेम जैन, महेंद्र आर्य, गोपाल रावत, लक्ष्मण रावत, देवेंद्र चंदोला, नवीन सनवाल, नदीम कुरैशी, मोईन खान, आफाक हुसैन, विशाल रावत, ललित ठाकुर, मनोज चंदोला, रवि ठाकुर, लईक अहमद, वीरेंद्र लटवाल, महेश पांडे आदि उपस्थित रहे।