रामनगर
कानियाँ ग्राम प्रधान सुनीता घुगत्याल ने अपने ग्राम सभा क्षेत्र मे विगत तीन माह से अपने जीवन की परवाह ना किये बिना क्षेत्र की जनता को लाँकडाउन में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिये स्वर्णिम सेवाएं प्रदान की इसी क्रम मे आज अपने कर्म वीर कोरोना रोकथाम योद्धा पर फूल बरसाने और गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल ने कहा की हम जब सरकारी सेवाओं में कार्यरत लोगो का जन सहयोग करते है तो हमेशा उसका लाभ आम जनता को होता है इसलिए अपने मधुर सम्बन्धो का उपयोग कर हमेशा जनता को प्रदेश व केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लब्ज प्रदान करने का अवसर प्रदान करना चाहिए क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डा0वैभव प्रकाश मिश्र व स्टाफ, पंजाब नेशनल बैंक कानिया प्रबन्धक चन्द्रा एवम समस्त स्टाफ तथा सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता पुरन चन्द्र पांडेय को पुष्प गुच्छ भेंट व फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया सभी कोरोना योद्धाओं ने सभी गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया और कहा हम सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर जनता को अच्छी सुलभ सेवाए प्रदान करते रहेंगे। इस अवसर पर उप सभापति दीप चन्द्र पांडेय, सुबोध चमोली, सुरेश घुगत्याल , रोहित तिवारी, विनोद करगेती आदि उपस्थित थे।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200529-WA0060-1024x480.jpg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200529-WA0062-1024x480.jpg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)