कार्मिकों की धैर्य की परीक्षा न ले सरकार”-घिल्डियाल
प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त करने के सम्बन्ध में आज 16 मार्च 2020 को उत्तराखण्ड जनरल ओ0बी0सी0 एम्प्लाईज एसोसिएशन,शाखा रामनगर द्वारा 15 वें दिन भी वन परिसर रामनगर में धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा अपना समर्थन दिया गया। वक्ताओं ने एक स्वर में प्रमोशन में आरक्षण समाप्त कर शीघ्र डी0पी0सी0 कराने का शासनादेश जारी करने की मांग दोहराई।
मीडिया प्रभारी तारा चन्द्र घिल्डियाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार कार्मिकों के धैर्य की परीक्षा न ले, अन्यथा आन्दोलन की और भी उग्र तथा व्यापक किया जायेगा। सरकार को चाहिए कि अविलम्ब पदोन्नत्ति में आरक्षण समाप्त करने का शासनादेश जारी करे
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बलवन्त सिंह भरड़ा ने भी अपने साथियों के साथ धरना स्थल में उपस्थित होकर हड़ताल को अपना समर्थन व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र नेगी तथा संचालन रविन्द्र चौरसिया द्वारा किया गया।
तारा चन्द्र घिल्डियाल,अजेंद्र जोशी, मनमोहन सिंह बिष्ट,मीरा बोरा,सोमपाल सिंह चौहान,
अर्जुन सिंह परवाल,कंचन डालाकोटी,वीरेन्द्र पाण्डेय,हरीश चन्द्र पपनै,किशन सिंह बिष्ट,राजेन्द्र सिंह रौतेला,उमाशंकर कुकरेती तथा
बृजमोहन सिंह रावतआदि ने सभा को सम्बोधित किया।