कालाढूंगी – PNB वैक शाखा आवलाकोट कोटावाग थाना कालाढूगी जनपद नैनीताल धनानन्द सक्टा पुत्र स्व0 तारा दत्त निवासी कोटावाग थाना कालाढूगी जनपद नैनीताल वादी द्वारा अपने ATM से 10000/- निकाले जो नही निकले और वादी के खाते से रकम कट गयी वादी द्वारा बैक के कस्टमर केयर के नम्बर पर फोन किया गया। इसके कुछ दिन बाद अभियुक्त गणो द्वारा बैक का कस्टूमर केयर कर्मचारी बनकर वादी को काल की गयी और OTP के माध्यम से वादी के PNB वैक शाखा आवलाकोट कोटावाग से एकाउण्ट नं0 5973000100000630 से 329999 रू अपने खाते में ट्रान्फसर करवा के उसे अन्य खातो में ट्रान्सफर करवा देना ।
पुलिस द्वारा का गयी कार्यवाही:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के निर्देशन में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0FIR N0-35/21 धारा- 420/120 B IPC.में सुरागरसी /पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर की सूचना व सर्विलांस की मदद से अभियुक्त गण को दिल्ली, गाजियाबाद, NCR तलाश करते हुये आरसी 72 खोडा कालोनी गाजियाबाद से अभियुक्त 1- नवीन चन्द्र सिह पुत्र श्री महेन्द्र सिह निवासी ग्राम सीमल धार पो0 कनौली ताडीखेत थाना रानीखेत अल्मोडा व 2-गौरव मिश्रा पुत्र उमा शंकर मिश्रा ग्राम वहादुर पुर पो0/ व्लाक सांगीपुर थाना सांगीपुर जिला प्रतापपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त नवीन चन्द सिंह व गौरव मिश्रा उपरोक्त को साथ लेकर मण्डी गेट गाजीपुर सब्जी मण्डी से 3- जफर मंसूर पुत्र सैय्यादीन मंसूर निवासी की सराय बाजार जाजमऊ कानपुर उ0प्र0 जो ठगी करने में सिम देता था को गिरफ्तार किया गया । 1- नवीन चन्द्र सिह पुत्र श्री महेन्द्र सिह निवासी ग्राम सीमल धार पो0 कनौली ताडीखेत थाना रानीखेत अल्मोडा व 2- गौरव मिश्रा पुत्र उमा शंकर मिश्रा ग्राम वहादुर पुर पो0/ व्लाक सांगीपुर थाना सांगीपुर जिला प्रतापपुर उ0प्र0 के कव्जे से 10 मोवाईल 10 ATM , 30 सीम , 01 वाईफाई कनेक्टर व 30000 रू व 3- जफर मंसूर पुत्र सैय्यादीन मंसूर निवासी की सराया सराय वाजार जाजमऊ कानपुर उ0प्र0 के कव्जे से 28 सिम , 03 ATM , 03 मोवाईल फोन 1500रू वरामद हुए । अभियुक्त जफर उपरोक्त द्वारा ठगी मे षडयन्त्र मे शामिल होने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 120 B IPC की बढ़ोत्तरी की गयी, अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि हम स्पैम मेल के जरिये लोगो के डाटा प्राप्त करते है तथा फिर PNT नम्बरो से फोन करते है । और OTP के जरिये उनके पैसे हमारे द्वारा खोले गये आनलाईन खातो में पैसे मांगाये जाते है । फिर इन पैसो को अपने खाते में डाल देते है । और इसके बाद ATM से निकाल लेते है । निकाले गये पैसे से हम सिम लेने वालो का भुगतान किया जाता है । हमारे द्वारा यह कार्य करीब 1-1.5 साल से किया जा रहा है । इनके द्वारा कई व्यक्तियो के खाते से ठगी करने की बात बतायी गयी है । अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा हैं। पूछताछ में अभियुक्त नवीन द्वारा बताया गया कि मेरे खाते में ठगी के 1.5 लाख रूपये तथा अभियुक्त –गौरव के खाते मे- 4 लाख रूपये ठगी के है ।
अपील जनपद नैनीताल पुलिस
जनपद नैनीताल की समस्त जनता से अपील है कि वह अपना OTP NO किसी से भी शेयर ना करें यदि आपको customer care number की आवश्यकता पड़ती है तो आप अपने ATM/ passbook card के पीछे लिखे customer care number पर ही हमेशा कॉल करें तथा किसी भी प्रकार से Google या अन्य internet के माध्यम से दिए जाने वाले customer care number का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें।