कुमाऊँ मंडल आयुक्त अरविंद सिंह ह्याकी ने आज रामनगर पहुंचकर क्वारनटीन सेंटरों का किया निरीक्षण।अब हर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को हल्द्वानी हायर सेंटर में रेफर नही किया जाएगा,बल्कि जिसके अंदर गंभीर लक्षण उन्ही मरीजो को हल्द्वानी में भर्ती किया जाएगा। दूसरे प्रदेशों से लगातार उत्तराखंड आ रहे लोगो की संख्या बढ़ने से यह निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें कुमाऊं आयुक्त ने आज रामनगर पहुँँच कर क्वारीटीन सेंटरों का निरीक्षण किया । गौरतलब है कि कुमाऊँ आयुक्त ने सनसारा रिर्जा्ट,दा ग्रांड, आवास ग्रह में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया । उन्होंने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए, कोरोना संक्रमण की रोकथाम करें। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों में साफ सफाई, रहने, खाने की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए है । उन्होंने कहा कि कुमाऊं में प्रवासी आ रहे हैं, उनकी टेस्टिंग तथा क्वारंटाइन सेंटर में रखने की पूरी व्यवस्था की गई है। आयुक्त कुमाऊं अरविंद सिंह ने कहा ने अधिनस्थ कर्मचारियों अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों को भी स्वस्थ रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शासन की नई गाइडलाइन आने वाली हैं, शीघ्र उक्त गाइडलाइन पर काम किया जाएगा।