रामनगर-कॉर्बेट क्लब द्वारा आयोजित T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आलोक गुंसाई प्रबंधक रिनेसा कॉलेज ऑफ होटल मैनजमेंट एंड सी . टी ने किया बाल खेलकर उद्वघाटन।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-एमपी इण्टर कालेज मैदान मे चल रहा कॉर्बेट क्लब द्वारा आयोजित T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज का मैच ताज इलेवन मेरठ व हरियाणा इलेवन के बीच खेला गया ताज इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा इलेवन ने 8 विकेट का नूकसान कर 182 रन बनाए। जैनुल ने 40 दिनेश ने 33 रनों का योगदान दिया।वहीं नदीम ने 3 व कामिल ने 2 विकेट लिए ,लक्ष्य का पीछा करते हुए ताज इलेवन मेरठ टीम ने 20 ओवर में मात्र 167 रन ही बना पाई ,वासिल ने 39 व विजय ने 33 रनों के योगदान दिया भरत ने 2 व राहुल ने 1 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: कोसी नदी में मिला नवजात का शव, इलाके में फैली सनसनी

आज के मैच के मेन ऑफ द मैच का खिताब जैनुलआबेदीन को मिला। इस मैच का उदघाटन आलोक गुंसाई प्रबंधक रिनेसा कॉलेज ऑफ होटल मैनजमेंट एंड सी .टी ने किया। इस मैच के मुख्य निर्णायक भुवन शर्मा व मोहम्मद नईम रहे इस दौरान अरविंद चौधरी, नवीन चंद्र जोशी, दीपक शर्मा ,करन बिष्ट ,नदीम अख्तर, परवेज़ मोबाइल मास्टर ,शाह फैसल इमरान अंसारी ,अनस आदि लोग मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT