हल्द्वानी – कोरोना संक्रमण के चलते वर्षाकाल में होने वाले डेंगू-मलेरिया को लेकर बेहद चिन्तित एवं संजीदा जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बेस चिकित्सालय के लिए 30 लाख की धनराशि से एक एलाईजा टेस्ट मशीन व एक प्लेट्लेट्स सप्रेटर खरीदे। साथ ही एसटीएच में भी एक एलाईजा मशीन व 06 फाॅगिंग मशीनें क्रय की गई। अब दोनो चिकित्सालयों में दो-दो एलाईजा मशीनें हो गई हैं तांकि अधिक से अधिक लोगों का शीघ्रता से डेंगू मलेरिया टेस्ट हो सकें। उन्होने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बेस डाॅ. हरीश लाल को निर्देश दियें कि वर्षाकाल में मलेरिया-डेंगू संक्रमण काल में लैब 24 घंटे खुलेगी, इसके लिए यदि लैब तकनीशियन व लैब असिस्टेन्ट की जरूरत हो तो समय से स्वीकृति लेकर तैनाती कर ली जाए।
श्री बंसल ने यह भी निर्देश दिये की सभी चिकित्सालय फिजिशियन के लिखित संस्तुति पर ही डेंगू एलाईजा टेस्ट करेंगे तथा सभी चिकित्सालय एक गाईडलाईन पर कार्यो करना सुनिश्चिित करेगें।उन्होने बेस व एसटीएच चिकित्सालयों में डेंगू मेलेरिया वार्ड बनाने के निर्देश भी दियें।