कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सयुंक्त चिकित्सालय रामनगर में रोटरी क्लब रामनगर द्वारा बाँटी गई पीपीई किट,मास्क और अन्य जरूरी सामान।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए आज सयुंक्त चिकित्सालय रामनगर में रोटरी क्लब रामनगर द्वारा २५ PPE Kits, १० N95 Masks, ५०० Normal Masks, ५ Thermal Scanners बांटे गए। क्लब अध्यक्ष शशांक मेहरोत्रा ने बताया कि भारत वर्ष में रोटरी क्लब द्वारा अब तक २०० करोड़ रूपए कोरॉना से लड़ाई हेतु खर्च किए जा चुके हैं जिसमें कि १०५ करोड़ पीएम केयर फंड में दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से भी सभी सदस्यों द्वारा योगदान दिया गया। रामनगर में रोटरी क्लब द्वारा संचालित एम्बुलेंस एवं शव वाहन विगत ११० दिनों में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। आज के इस कार्यक्रम में डॉक्टर प्रशांत कौशिक, रोटरी अध्यक्ष शशांक मेहरोत्रा, सचिव राजन अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, एस एन गुप्ता आदि रोटेरियन मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali