रामनगर
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रामनगर का विश्व प्रसिद्ध गर्जिया मन्दिर भी 31मार्च तक दशर्नाथीयों के लिए बन्द कर दिया गया है।मन्दिर समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी ने बताया की प्रशासन से बात होने के बाद मन्दिर31मार्च तक के लिए बन्द कर दिया है।बाकी पंडित जी द्वारा नित्य पूजा अर्चना चलती रहेगी।