कोरोना वायरस को लेकर युवाओं को किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – रामदत्त जोशी बेस हॉस्पिटल के अधीक्षक बी डीजोशी द्वरा ढेला की टीम उज्यावक दगडी के 10 बच्चों को आज कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया गया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत बचाव हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत ये विभिन्न जानकारियां दी।श्री जोशी ने कहा कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार के भय के माहौल को नही पैदा होने देना है।सफाई का पूरा ध्यान रखना है।हाथों को लगातार धोते रहना है।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जन्मोत्सव पर सिद्धपीठ श्री बालाजी मन्दिर में विशाल भण्डारे का आयोजन

सार्वजनिक स्थानों या भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आवश्यकीय कार्य होने पर ही जाना है। मोबाइल को लगातार सेनेटाइजर से साफ करते रहना है।खांसने या छीकने पर रुमाल या हाथ जरूर लगाना है।सामान्य सर्दी जुकाम को कोरोना नही मान लेना है।अभी तक विदेश से आ रहे लोगों के माध्यम से ही इस बीमारी के फैलने की आशंका है।रामनगर नें अभी तक जो भी लोग विदेश से आये हैं सभी की जांच के पश्चात रिपोर्ट नकारात्मक है।सभी पर लगातार निगाह रखी जा रही है।उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने आसपास वे सभी लोगों को इस बारे में जाग्रत कर इसके होने की संभावना को ही खत्म कर सकते है।उन्होंने बताया कि रामनगर हास्पिटल में सभी तैयारियां पूरी हैं।बच्चों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनके द्वारा बताई गई बातों को ग्रामीण क्षेत्रों में जन जन तक पहुंचाएंगे।इस दौरान नवेंदु मठपाल,पारुल अधिकारी,दीक्षा करगेती,मनीषा डोरबी, किरन बिष्ट,मुस्कान रावत,शिवानी नेगी,नमिषा डोरबी मौजद रहे