कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सर्तक

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सर्तक है। जिसके मददेनजर जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कलेक्टेट सभागार में चिकित्सा विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी श्री बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने बैठक में कोरोना वायरस के लिए तत्काल आइसोलेशन वार्डो को सोमवार से सभी सुविधाओं के साथ सक्रिय करने के आदेश दिये। उन्होने वार्डो मे आक्सीजन कन्सीनेटर, आक्सीजन सिलेंडर, नैशलाइजर, फेसमास्क,एन-95,पीपीई,सेनीटाइजर खरीद किये जाने के लिए आपदा मद से 25 लाख की धनराशि भी स्वीकृत की। श्री बंसल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मोतीनगर प्रशिक्षण केन्द्र तथा बागजाला स्थित प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र मे 100-100 बेड की क्यूरेंटाइन सुविधा बनाने के लिए निर्देश दिये है। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि इन दोनो सुविधा केन्द्रों पर नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात स्टाफ नर्स, एएनएम, वार्डबाॅय की तैनाती रोस्टर वार करें, रोस्टर उनसे सोमवार तक अनुमोदित

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई चोरी का खुलासा, माल के साथ दो गिरफ्तार

करा लिया जाए। उन्होने बताया कि जनपद की 600 एएनएम, आशा कार्यकत्रियों को कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध मेे आवश्यक प्रशिक्षण भी दे दिया है। उन्होने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमित तथा लक्षण युक्त लोगों की पहचान किये जाने के लिए 10 टीमेें बनाई गयी है। यह टीमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी के नियंत्रण मे कार्य करेंगी। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा है।
श्री बसंल ने कहा यह सुविधा आगामी सोमवार से प्रभावी करने को भी कहा है। क्यूरेंटाइन सुविधा के अन्तर्गत बिजली, पानी की सभी व्यवस्थायें करने को भी स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियोें को निर्देश दिये है। इस सभी व्यवस्थाओ को बनाने के लिए उन्होने तत्काल प्रभाव से आपदा मद से 25 लाख की धनराशि भी दे दी है ताकि व्यवस्थाओं को बनाने मे किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आये।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali