कोसी बैराज मे नदी मे मिले शव की हुई शिनाख्त।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – कोसी बैराज में नहर में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार आज प्रातः मॉर्निंग वॉक पर जा रहे लोगों ने कोसी बैराज के नीचे बहते पानी में देखा तो शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद पता चला कि उक्त मृतक की शिनाख्त खीम सिंह कलाकोटी उम्र लगभग 42 साल पुत्र मोहन सिंह कलाकोटी निवासी भतरोंजखान है, काफी प्रयास के बाद उक्त युवक के बेटे दीपक से संपर्क स्थापित किया गया जिस पर दीपक ने बताया कि कल उसके पिता खीमसिंह रामनगर आए थे। और उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचे।फिलहाल मामला संदिग्ध माना जा रहा है पुलिस ने मृतक खीम सिंह के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ad_RCHMCT