नैनीताल – उत्तराखंड के कुमाऊँ की प्रमुख कही जाने वाली नदियों जैसे-गौला नदी,कोसी नदी,दाबका नदी व नंदोर नदी से लाखो की संख्या में लोग और श्रमिक जुड़े है, लाखो लोगों का रोजगार इन्हीं प्रमुख नदियों से चलता है, परंतु नदी में दिए जाने वाले घनमीटर पूरे होने के कारण, इन सभी लोगों का रोजगार जल्द ही बंद हो सकता है।
ऐसे में सरकार को करोड़ो के राजस्व की हानी भी होनी तय है,इन नदियों की निकासी में आ रहे व्यवधानों व विसंगतियी को दूर करने हेतु मंत्री बंशीधर भगत और लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाक़ात कर मजदूरों व खनन व्यवसायियों की पीड़ा को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।विधायक नवीन दुम्का ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है की इस समस्या को जल्द से जल्द निबटारा किया जाए ताकी श्रमिको व वाहन स्वामियो के आगे रोजी रोटी का संकट न आये।
जिस पर मुख्यमंत्री ने सचिव को जानकारी उपलब्ध कराते हुवे खनन चुगान की मात्रा बढ़ाने हेतु आवस्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए ।वही शिष्टमंडल मे मंत्री बंशीधर भगत,विधायक नवीन दुम्का, दीवान सिंह बिष्ट,मेयर जोगिन्दर रौतेला, राज्यमंत्री तरूण बंसल , इन्दर बिष्ट आदि मौजूद रहे।