रामनगर – जस्सागाँजा ग्राम पंचायत में खनन वाहनों द्वारा लगातार हो रही दुर्घटनाओं बाद बंद किये खनन निकासी गेट को खोलने के लिए शाशन-प्रशाशन व क्षेत्रीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट की मौजूदगी में ग्रामीणों व खनन कारोबारीयों के बीच शर्तों पर कल से खनन निकासी गेट खोलने पर सहमति बनी है।कल से इस खनन सीजन तक खनन निकासी कालू सिद्ध गेट से होगी और अगली बार खनन निकासी गेट यहां से कहीं और शिफ्ट किया जाएगा,गाँव में एक पुलिसचौकी खोली जाए, गाँव में भारी वाहनों को रोका जाए अन्य शर्तें रखी गयी और कल से गेट खोलने पर सहमति बनी अगर इन शर्तों को नही माना गया तो फिर ग्रामीण माननीय हाई कोर्ट व एनजीटी की शरण में जायेगें इस दौरा ग्राम प्रधान निधी मेहरा,गौतम चड्डा,बिरेन्द मेहरा,पान सिंह, धर्मेन्द हाल्सी,दीपक धनकी,अमित मेहरा व समस्त ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।




