जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील युवा जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिचय देते हुये दुरस्थ इलाकों की अनेकों यक्ष समस्याओें का समाधान किया।

ख़बर शेयर करें -

भीमताल/नैनीताल
जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील युवा जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिचय देते हुये दुरस्थ इलाकों की अनेकों यक्ष समस्याओें का समाधान किया। उनके द्वारा कई समस्याओें का निराकरण शासन से समन्वय कर कराया।
गुजरे दिनों जिलाधिकारी श्री बंसल विकास खण्ड धारी के दुरस्थ गांव बिरसिंग्या गये थे, जहां वृद्वजनों और गांव वासियोें ने उनसे बगडवार बैंड से दूनी (बिरसिंग्या) मोटर मार्ग निर्माण की मांग रखी। गांव वालो ने कहा कि इस मोटर मार्ग के ना होने से उनका जीवन कठिनाईयों से भर गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्राधिकरण के खिलाफ ग्रामीणों का धरना, मुख्यमंत्री को ज्ञापन

वृद्वजनों की इस बात को जिलाधिकारी श्री बंसल ने संवदेनशीलता एवं गम्भीरता से लेते हुये गांववालो को भरोसा दिलाया कि उनकी यह सडक अवश्य ही बनेगी। अपने वचन के प्रति दृढ संकल्पित जिलाधिकारी ने इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी। इसका नतीजा यह हुआ कि जिला योजना वर्ष 2010-11 के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त बगडवार बैंड से दूनी बिरसिंग्या मोटर मार्ग का निर्माण जिला योजना मे धनराशि उपलब्ध ना होने के कारण जिला योजना से निरस्त कर दिया गया। जिससे सडक का निर्माण पिछले 6 वर्षो से बाधित पड़ा था। अपने अधिकारो का प्रयोग करते हुये जिलाधिकारी ने सभी तथ्यों का अध्ययन करने के बाद सम्बन्धित मोटर मार्ग के राज्य सेक्टर से निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है तथा मोटर मार्ग के सर्वे तथा डीपीआर के लिए 70 लाख की धनराशि भी स्वीकृत कर दी है, इस प्रकार जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान जो वायदा गांववालो से किया था उसको पूरा कर दिखाया। इस प्रकार का किसी प्रशासनिक अधिकारी का समर्पण निसंदेह प्रशंसनीय हैै।

Ad_RCHMCT