रामनगर — जंगल मे चारा चरने गयी गायो के जहरीली घास चरने से 11 गायों की मौत होगी। पशु चिकित्सको की टीम ने मौके पर पहुँचकर गायों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक 11 गायों की मौत हो गयी। श्री कामधेनु गोविंद गोधाम समिति के सचिव विमल कुमार अग्रवाल ने बताया कि 21 की सुबह गोशाला की 85 गाय जंगल मे चारा चरने गयी। जिनको गोशाला में कार्यरत गौसेवक वीरेंद्र सिंह शाम को वापस गोशाला ले आया। गोशाला लाने के बाद कुछ गायों की तबीयत अचानक खराब हो गयी। जिसकी सूचना रामनगर पशु चिकित्सालय टीम को दी। चिकित्सा टीम ने गायों को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक 11 गायो की मौत हो गयी। पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर योगेश अग्रवाल ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि इन गायो ने जंगल मे जहरीली घास खा ली होगी। जिस कारण शाम तक इनकी तबियत खराब हो गयी। और इनमें से 11 गायों की मौत हो गयी है। साथ ही मरी हुई गायों का पोस्टमार्टम कर उनको दफनाया जाएगा।


