टीकाकरण-18 से 44 आयु वर्ग का भी सोमवार से ऊँचापुल रामलीला मैदान में होगा टीकाकरण।।

ख़बर शेयर करें -

18 से 44 आयु वर्ग का भी सोमवार से ऊँचापुल रामलीला मैदान में होगा टीकाकरण

हल्द्वानी – ऊँचापुल रामलीला मैदान में लंबे समय से 44 वर्ष से अधिक व्यक्तिओं के वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था। इसके उलट युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए दूर केंद्रों में जाना पड़ रहा था, जिसके दृष्टिगत युवाओं ने कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत जी से 18+ आयु वर्ग के वैक्सीनेशन हेतु अनुरोध किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए श्री भगत ने मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर 18 से 44 आयु वर्ग के लिए भी वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया था।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवसः उत्तराखंड में कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं को किया सम्मानित

कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत के जन सम्पर्क अधिकारी अमन वर्मा ने जानकारी दी कि श्री भगत के प्रयासों से सोमवार से 18 से ऊप्पर के सभी आयु वर्गों के वैक्सीनेशन का कार्य ऊँचापुल रामलीला मैदान में हो सकेगा। जिस हेतु मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, कमल नयन जोशी, सुरेश गौड़, कमल पांडे, प्रकाश पटवाल, प्रमोद पंत समेत समस्त क्षेत्रवासियों ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

Ad_RCHMCT