रामनगर – विगत तीन दिन पूर्व नगर से कैंटर चोरी के मामले में पुलिस ने कैंटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 17 जून की रात रामनगर डीडी छिम्वाल स्कूल के पास से अज्ञात चोरों ने खताड़ी निवासी इरफान अहमद का कैंटर चुरा लिया था। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर कैंटर की तलाश प्रारंभ कर दी। जिसमें सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता चला कि टेंडर रामनगर काशीपुर मार्ग में हल्दुआ चेकपोस्ट तक गया। लेकिन पुलिस की सघन चेकिंग के चलते चालक चोरी के ट्रक को रामनगर वापस ले आया। उसके बाद कैंटर रामनगर से कालाढूंगी की ओर कैमरों में जाता हुआ दिखाई दिया। उधर कैंटर चालक चोरी किए गए कैंटर को लेकर बागेश्वर पहुंच गए। और वह कैंटर चालक ने एक कार चालक के टक्कर मार दी। पुलिस ने कैंटर को हिरासत में ले लिया। छानबीन के बाद पता कि उक्त केंटर रामनगर से चोरी हुआ है। पुलिस ने इस मामले में काठ की नाव अल्मोड़ा निवासी सूरज कुमार पुत्र लच्छीराम और धनकोट मॉलेखाल निवासी किशन नेगी पुत्र जोगा सिंह को कैंटर सहित हिरासत में ले लिया। पूछताछ पर सूरज ने बताया कि वह कैंटर मालिक इरफान अहमद के यहां हेल्पर था। और देर रात उसने गोदाम से केंटर की चाबी चुराकर अपने साथी किशन के साथ कैंटर लेकर फरार हो गया। उन दोनों ने बताया सघन चेकिंग के चलते वह कैंटर को उत्तर प्रदेश नहीं ले जा सके। इसलिए कुछ दिनों के छुपने लिए बागेश्वर की ओर रवाना हो गए । और मौका मिलने के बाद उसे वहां से निकाल कर बेचते । लेकिन इससे पूर्व भी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस टीम में कोतवाल रवि कुमार सैनी, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, एसआई प्रकाश मेहरा,मनोज कुमार, कॉन्स्टेबल रियाज अख्तर शामिल थे।