देहरादून-(कोरोना अपडेट) राज्य में आज 118 की मौत,8390 नये मामले,देखिये अपने जिले का हाल।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- राज्य के शनिवार के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है।वैश्विक महामारी में आज 8390 नए मामले आये, जबकि 118 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। वहीं विभिन्न अस्पतालों से आज 4731 लोग डिस्चार्ज हुए हैं तथा विभिन्न अस्पतालों में आज तक 71174 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 247 बागेश्वर में 237 चमोली में 175,चंपावत में 322 ,देहरादून में 3430, हरिद्वार में 812 ,नैनीताल में 636 पौड़ी गढ़वाल में 203 पिथौरागढ़ में 208, रुद्रप्रयाग में 271,टिहरी गढ़वाल में 424, उधम सिंह नगर में 1159 तथा उत्तरकाशी में 266 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इन अधिकारियों को होली का तोहफा, मिली पदोन्नति