देहरादून- राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना का कहर राज्य में कुछ कम होता दिखाई दे रहा है।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के आज उत्तराखंड में 2903 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि आज 64 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वही सबसे बड़ी राहत वाली बात यह है कि आज विभिन्न अस्पतालों से 8164 लोग सही होकर घर गये हैं। अब राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 57929 रह गई है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 221, बागेश्वर में 40, चमोली में 160, चंपावत में 89 ,देहरादून में 610, हरिद्वार में 465, नैनीताल में 256 ,पौड़ी गढ़वाल में 297, पिथौरागढ़ में 112, रुद्रप्रयाग में 131 ,टिहरी गढ़वाल में 281 ,उधम सिंह नगर में 183 ,तथा उत्तरकाशी में 58 लोगों में इस संक्रमण के लक्षण मिले हैं।देखिये हैल्थ बुलेटिन।


