देहरादून-(कोरोना अपड़ेट) राज्य मे आज 3647 सही होकर घर गये देखिये अपने जिले का हाल।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

कोरोना से आज हुई राज्य में 136 लोगो की मौत

उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 5034

उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या हुई 291005
आज उत्तराखंड में 3719 मामले आये नए सामने

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

अभी भी उत्तराखंड में 78608 केस
एक्टिव

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 78,608 एक्टिव केस बचे हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 752 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 200, बागेश्वर जिले में 46, चमोली जिले में 449, चंपावत जिले में 153, हरिद्वार जिले में 464 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 106, पौड़ी जिले में 205, पिथौरागढ़ जिले में 180, रुद्रप्रयाग जिले में 226, टिहरी जिले में 299, यूएसनगर में 410 और उत्तरकाशी जिले में 229 केस आये है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः CM धामी ने 271 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की वित्तीय मंजूरी
Ad_RCHMCT