देहरादून-कोरोना के कहर से अब मिल रही निजात आज 82 नये मामले 122 संक्रमित हुए डिस्चार्ज देखिये अपने जनपद का हाल।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना के नए मामले 100 से कम रहे हैं। इतने कम मामले आए हैं सही होने वालों की संख्या भी पहले से अधिक है उत्तराखंड राज्य में आज वैश्विक महामारी नवल कोरोनावायरस कोविड-19 के 82 नए मामले आए हैं। जबकि आज 122 संक्रमित ठीक होकर अपने घर गए हैं जबकि आज 2 संक्रमितों की मौत इस संक्रमण से हुई है। राज्य मे आज भी 2465 संक्रमित अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार ने उठाए कई अहम कदम, लौटे 6282 लोग

जबकि आज अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 4, चमोली में 1,चंपावत में 4, देहरादून में 38 ,हरिद्वार में 6, नैनीताल में च4, पौड़ी में 6, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में2, टिहरी में 6, उधम सिंह नगर में 6 एवं उत्तरकाशी में 2 मामले सामने आए हैं। इस तरह राज्य में आज कुल 82 नए मामले आने के साथ यह आंकड़ा बढ़कर के 339619 पहुंच गया है जबकि अभी तक 324249 लोग स्वस्थ होकर अपने परिवारों के साथ आनंद से जीवन यापन कर रहे हैं। देखिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में अपने जनपद का हाल।।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी नौकरी की उम्मीद जगी: उत्तराखंड में नियमितीकरण पर बड़ा फैसला जल्द
Ad_RCHMCT