देहरादून-कोविड19 अपडेट राज्य मे आज 5 की मौत 267 नये मामले 244 हुए डिस्चार्ज जानिये अपने जिले का हाल।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून
उत्तराखंड राज्य के हैैैल्थ बुुुलेेेटिन केे अनुसार राज्य में आज 267 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के कारण राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 91811 हो गया है जबकि आज 244 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि आज 5 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। वही आज तक विभिन्न अस्पतालों में 4376 लोग अपना इलाज करा रहे हैं ।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 1, चंपावत में 7 ,चमोली में 1, देहरादून में 123, हरिद्वार में 22 ,नैनीताल जनपद में 54, पौड़ी गढ़वाल में 13 ,रुद्रप्रयाग में 2 ,पिथौरागढ़ में 3, टिहरी गढ़वाल में 11 ,उधम सिंह नगर में 11, उत्तरकाशी में 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिससे आज राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 267 हो गया है वहीं अब तक पूरे राज्य में 91811 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।जानिये अपने जिले का हाल।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: पहले चरण में अब तक 19% मतदान, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
Ad_RCHMCT