देहरादून-दिन प्रतिदिन कम हो रहा है कोरोना का ग्राफ आज 118 नये मामले,जबकि आज 250 संक्रमित हुए डिस्चार्ज,देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना का ग्राफ कम होता जा रहा है ठीक होने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है मौतों के मामले में भी पहले से ही भारी गिरावट है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में 118 नए संक्रमित मिले जबकि आज 250 संक्रमित सही होकर अपने घर गए। मौतों के मामले में अभी आज भारी गिरावट आई है आज तीन लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है इस तरह अब तक टोटल मरने वालों की संख्या 7074 हो गई है जबकि आज भी 2739 संक्रमित विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं देखिए राज्य सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में अपने जनपद का हाल।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सेवा आयोग ने रद्द किया ये पेपर, जानें नई तिथि