देहरादून – राज्य सरकार से आज की सबसे बड़ी खबर आ रही है उत्तराखंड शासन ने राज्य के शासकीय, शासकीय और निजी विद्यालय, डे बोर्डिंग में ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून को समाप्त के बाद 1 जुलाई से पुनः ऑनलाइन माध्यम से विद्यालय संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
संयुक्त सचिव जेएल शर्मा द्वारा पत्र लिखकर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड को निर्देश दिए गए हैं कि 8 मई को कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दृष्टिगत प्रदेश में संचालित सभी शासकीय,शासकीय निजी विद्यालय, डे बोर्डिंग में 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था जो कि अब समाप्त हो गया है। 1 जुलाई से इन विद्यालय में पठन-पाठन पुनः ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
आपको बता दें की कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पहले स्कूल बन्द हो गये थे बाद मे इनमें 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश धोषित किया गया था लेकिन अब राज्य सरकार ने 1 जुलाई से पुनः आँनलाइन के माध्यम से प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।