नहीं खुलेंगे दर्शनार्थियों के लिए अभी श्री हनुमान धाम मंदिर के कपाट

ख़बर शेयर करें -

रामनगर
उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट की प्रबंधक कमेटी ने निर्णय लिया है कि अभी श्री हनुमान धाम मंदिर के कपाट दर्शनार्थियों के लिए नहीं खुलेंगे । मीडिया प्रभारी पवन अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में महामारी की स्थिति को देखते हुए ही मंदिर को खोलने का निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस महामारी में श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों के लिए सेवा का कार्य किया जा रहा है उन्होंने बताया कि रामनगर के अंदर क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट द्वारा पानी के टैंकर की उचित व्यवस्था की गई है, श्री हनुमान धाम की एंबुलेंस पिछले 3 माह से प्रशासन की देखरेख में स्वास्थ्य सेवा दे रही है, क्वारंटीन सेंटर में रह रहे सैकड़ों लोगों के लिए रोटी की व्यवस्था श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट द्वारा की जा रही है इस कार्य को श्री हनुमान धाम के व्यवस्थापक श्री राजेंद्र गोयल व उनकी पूरी टीम निष्ठा के साथ देख रही है। उन्होंने बताया कि इस महामारी को देखते हुए जितनी भी सेवा श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट द्वारा बन पाएगी प्रशासन के साथ मिलकर पूर्ण रूप से सेवा की जाएगी।