निर्माणाधीन पुल पर बड़ा हादसाः ट्राली गिरने से एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शनिवार रात एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ। रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड और बदरीनाथ राजमार्ग को जोड़ने के लिए अलकनंदा नदी पर बनाए जा रहे पुल पर काम करते वक्त अचानक ट्राली का तार टूट गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में चार अन्य मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देवकी महरा को मिला चौथा मथुरादत्त मठपाल स्मृति साहित्य सम्मान…

रुद्रप्रयाग के पोखरी मोटर मार्ग से बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल पर यह हादसा रात करीब 9 बजे हुआ। टावर क्रेन ट्रॉली का तार टूटने से पुल पर कार्य कर रहे दो मजदूर नीचे गिर गए। इस हादसे में वसीम (40 वर्ष), निवासी सहारनपुर, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रिंस (28 वर्ष), भी सहारनपुर का निवासी, गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूर को तत्काल बेस चिकित्सालय श्रीनगर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने आपदा केंद्र पहुंचकर अतिवृष्टि का लिया जायजा, अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

घटना के बाद से रुद्रप्रयाग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे ने मजदूरों की जान ली और स्थानीय समुदाय में गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग कार्यदायी संस्था पर आरोप लगा रहे हैं कि सुरक्षा उपायों में भारी लापरवाही बरती गई। उनका कहना है कि मजदूरों से रात देर तक काम करवाया जा रहा था, और इस खतरनाक स्थिति के बावजूद सुरक्षा के ठोस उपाय नहीं किए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! पुलिस ने 8 युवतियों को किया रेस्क्यू, संचालक गिरफ्तार

चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था में सुधार और बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए 910 मीटर लंबी सुरंग और 200 मीटर लंबा पुल निर्माणाधीन है, जहां यह हादसा हुआ। 

Ad_RCHMCT