नैनीताल-कैंची धाम के पास बादल फटने से आया मलबा मार्ग अवरुद्ध देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल/भवाली/भीमताल – देर शाम हुई तेज बारिश के बाद कैंची धाम के आस-पास बड़ा नुकसान हुआ है। हाइवे पर मलबा आने से अल्मोड़ा -हल्द्वानी हाइवे बंद हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है। मंदिर परिसर में जगह जगह मलबा एकत्र हो गया है। जिसे हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है की बाबा नीब करौरी के मुख्य एवं पास स्थित गुफा वाले मंदिर में भी काफी मलबा आया है। मुख्य मंदिर में मलबा हटाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। हांलाकि अभी मंदिर को कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  फेक टूलकिट से लड़ें, सच फैलाएं – हल्द्वानी में सीएम धामी का सोशल मीडिया योद्धाओं को मंत्र

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि देर सांय तेज बारिश के बाद क्षेत्र में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि तेज बारिश के साथ बादल फटा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नैनीताल शैलेश कुमार ने बताया कि बारिश के बाद अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे कैंची धाम सहित कई जगहों पर बंद हो गया है। टीमें सड़कें खोलने के कार्य में जुटी हैं। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही कब शुरू होगी अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

Ad_RCHMCT