रामनगर – जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “लक्ष्य-नशा मुक्त उत्तराखण्ड” अभियान के तहत आज अबुल कलाम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम व0उ0नि0 जयपाल सिंह चौहान कोतवाली रामनगर,कानि0 हेमन्त, कानि0 नसीम अहमद के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान निवासी बंम्मे रामनगर के 02 व्यक्तियों के कब्जे से कोटा बैराज के पास से 2 पेटी अंग्रेजी शराब व 01 पेटी देसी शराब के परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)