लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आज दिनांक 19/10/2021 को जनपद नैनीताल के विभिन्न मार्गो की यातायात की स्थिति:-
1 नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग मड-हाउस ज्योलीकोट के पास मुख्य मार्ग ढह जाने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित।
2 नैनीताल से भवाली मार्ग पाइंस के पास मलवा आने से बाधित।
3 नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग नारायण नगर के पास मलवा आने अवरूद्ध।
4 रामनगर से अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है।
5 भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से बंद है।
6 हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल ढहने से अवरूद्ध है।
7 काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग शेरनाला में पानी के तेज बहाव के कारण अवरूद्ध है।
8 रामगढ़ से मुक्तेश्वर मार्ग मलवा आने से अवरूद्ध है।
9 भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
10 भीमताल से काठगोदाम मार्ग सलडी के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
11 रूसी बाईपास के पास मलवा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की और मार्ग बंद है।
नोट:-
कृपया सभी नागरिकों/पर्यटकों से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा से बचे तथा सुरक्षित स्थानो पर बने रहे।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थानीय जनता से अनुरोध है कि नदी-नालो, झील एवम पानी के बहाव के किनारे जाने से बचे और सुरक्षित स्थानों की ओर प्रस्थान करें। नदी-नालों के किरारे जाकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों की वीडियो एवं फोटो लेने से भी बचें तथा अनावश्यक अपनी जान जोखिम में ना डालें।
प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मौके पर जाकर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को बचाव एवं राहत कार्य करते हुए।
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार राहत एवम बचाव कार्य जारी है।


