नैनीताल – यहां होटल में रुकी एक महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला का शव होटल के कमरे में मिला है।होटल के कमरे मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला नोएडा निवासी बताई जा रही है जो मल्लीताल स्थित होटल में रुकी थी। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।होटल के आसपास लोगों की भीड़ भी जमा हो गयी है।
जानकारी के अनुसार नोएडा से नैनीताल भ्रमण करने के लिए दो कपल पहुंचे। उन्होंने दो कमरे मल्लीताल स्थित होटल में बुक किए। सोमवार को सुबह को दूसरे कमरे में ठहरे साथ वालो ने जब दूसरे कमरे में देखा तो वहाँ पर युवती की लाश पड़ी हुई थी और उसका पति कमरे से गायब था। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। एसपी क्राइम देवेंद्र पिंचा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम साक्ष्यों को एकत्र करेगी। इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।


