नैनीताल-सोशल मीडिया पर ना करें ये काम सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल का हुआ गठन अभी तक कई लोगों पर हुई कार्यवाही हुआ मुकदमा।।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा सोशल मीडिया मे गलत पोस्ट डालना या कोई गलत शेयर करना की मॉनिटरिंग सैल का गठन किया है।मॉनिटरिंग सैल का गठन करने के बाद सेल सक्रिय होकर शोसल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं। सोशल मीडिया विचारों की अभिव्यक्ति का प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों को आपस में जोड़ता है। सोशल मीडिया जहां सकारात्मक भूमिका अदा करता है। वही कुछ लोग इसका गलत उपयोग कर समाज को बांटने का प्रयास करते हैं।
सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट या वीडियो को शेयर/अपलोड करने से पहले जरूर सोंचे। इस जनपद में 5 महीनों में 36 लोगों के हुए चालान,12 पर मुकदमें दर्ज।
वर्तमान समय में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन के कारण विभिन्न प्लेटफार्म- फेसबुक, व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, ट्विटर आदि पर राजनैतिक, साम्प्रदायिक, जातिगत, धार्मिक, हिंसात्मक व अन्य संवेदनशील पोस्ट बिना ठोस प्रमाणिकता के प्रचारित व प्रसारित किये जा रहे हैं। ऐसी भ्रामक सूचना व पोस्ट के कारण साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने तथा कानून व्यवस्था प्रभावित होने की सम्भावना बनी रहती है। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने वाले लोगों पर जनपद की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल, नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, प्रभारी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल उप निरीक्षक आरती पोखरिया व आरक्षी चन्दन सिंह के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड / शेयर करते समय प्रकरण की साक्षरता को जान लें तथा इस प्रकार की भ्रामक सूचना / पोस्ट को अपलोड / शेयर ना करें। यदि किसी व्यक्ति को भ्रामक सूचना / पोस्ट की सत्यता की जानकारी प्राप्त करनी हो तो जनपद के पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल संबंधित थाने से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति / समुदाय द्वारा इस प्रकार का कोई कार्य किया जाता है तो उसके विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर मे अवैध तरीके बियर की 09 पेटिया थार गाड़ी में परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार, थार वाहन को किया जब्त

सोशल मीडिया मॉनिटरिग सैल द्वारा मई में सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियों प्रसारित करने वाले 80 व्यक्तियों की काउसलिंग की गयी, जिसमें पुलिस एक्ट में 11 व्यक्तियों के विरूद्ध चालान कर कुल 3000 रूपये संयोजक शुल्क वसूला गया। थाना रामनगर में 2 व्यक्तियों द्वारा साम्प्रदायिक, धार्मिक एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने पर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी। इनमें जीशान कुरैसी पुत्र हबीज कुरैसी निवासी गैसगोदाम रोड खताड़ी रामनगर व नितिन पाण्डे उर्फ निक्‍कू पुत्र जगदीश चन्द्र पाण्डे निवासी शान्तिकुन्ज गली न0-3 लखनपुर रामनगर शामिल हैं। वहीं थाना वनभूलपुरा में 1 व्यक्ति के कार्यवाही की गयी।