पत्रकारिता दिवस के मौके पर भाजपाईयो ने पत्रकारो को किया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें -

पत्रकारिता दिवस के मौके पर भाजपाईयो ने पत्रकारो को सम्मानित किया
रामनगर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर नगर के पत्रकारो को भाजपाईयो के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर मीडिया क्लब, रामनगर के अध्यक्ष जितैन्द्र पपनै, महासचिव राजीव अग्रवाल मोनू, विनोद पपनै, डाॅ. जफर सैफी, चंचल गोला, श्यामलाल, चन्द्रसैन कश्यप, जीवन कुमार, नाजिम सलमान, नितेश जोशी, बंटी अरोड़ा, रागिब खान, चन्द्रशेखर जोशी, अबुबकर, बोबी अरोड़ा आदि पत्रकारो को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राकेश नैनवाल ने कोरोना बीमारी के संकट के समय मे मीडियाकर्मियो के द्वारा अपनी जान को जौखिम मे डालकर रिर्पोटिंग किये जाने के पत्रकारो के जज्बे की सराहना की तथा पत्रकारो का कोविड-19 के जोखिम के अन्तर्गत उनका बीमा किये जाने व पत्रकारो को सुरक्षा के लिये पीपीआई किट व मास्क उपलब्ध कराये जाने के लिये राज्य के मुख्यमंत्री के समझ मांगे रखे जाने की बात कही। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलामंत्री राकेश नैनवाल, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह रावत, नवीन करगेती, नगराध्यक्ष भावना भट्ट, नगर महामंत्री पूरन नैनवाल, नगर मंत्री विशन चन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।