लम्बे समय के बाद आज पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – आज पर्यटकों ने 88 दिनों के बाद पहली बार कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जाँन गये। विगत लम्बे समय से लाँकडाउन के चलते पार्क प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कॉर्बेट पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। अब 88 दिनों के लंबे अंतराल के बाद एनटीसीए की गाइडलाइनो के तहत कॉर्बेट पार्क को खोलने का निर्णय लिया। जिसमे आज पहले दिन काशीपुर क़ानूनगोयान के फिरोज, स्नेहपाल, नावेद सुबह की पाली में बिजरानी गेट से जंगल सफारी के लिए रवाना हुए। इस दौरान तीनो पर्यटकों को मास्क, सेनेटाइजर आदि सुरक्षा की वस्तुएं चैक कर प्रवेश दिया गया। जबकि बिजरानी रेंज के रेंजर राजकुमार ने बताया कि आज सुबह की पाली में केवल 1 जिप्सी की बुकिंग है। जबकि शाम की पाली में 3 जिप्सियों की बुकिंग है। उन्होंने बताया कि आने वाले पर्यटकों को मास्क, सेनेटाइज़ आदि व्यवस्थाओं के साथ ही पार्क में अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।