पिथौरागढ़-मामूली विवाद पर पड़ोसी ने धारदार हथियार(खुकरी) से हमला कर पड़ोसी का काट डाला हाथ।।

ख़बर शेयर करें -

पिथोरागढ़ – विकास खण्ड के बड्ड रियांसी गांव में मामूली विवाद के चलते एक व्यापारी ने अपने पड़ोसी युवक पर धारदार हथियार (खुकरी) से हमला कर दिया।घटना में पड़ोसी का दांया हाथ अलग हो गया।घायल को जिला अस्पताल में इलाज के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मदरसों पर सरकार सख्त, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री

जानकारी के अनुसार रियांसी गांव के नवीन सिंह खड़ायत ने अपने ही गांव के ललित सिंह खड़ायत पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि खुकरी के प्रहार से नवीन खड़ायत ने ललित का हाथ काट कर शरीर से अलग कर दिया। यही नहीं उसके बाद खुकरी से सर पर ही प्रहार कर दिया इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वड्डा चौकी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हमलावर को गिरफ्तार किया साथ ही घायल को तत्काल अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हमले में घायल का हाथ कटकट तकरीबन अलग हो गया है जो जोड़ा जाना मुश्किल है शुक्रवार को घायल के भाई ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।