पूर्व विधायक ने अपनी जान पर खेल रहे रोडवेज के चालक परिचालकों को बाँटी पी पी ई किट

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत रावत द्वारा रामनगर रोडवेज कर्मियों को 100 पी. पी. ई. (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) किट प्रदान की गई. रणजीत रावत ने कहा कि प्रवासी लोगों को हमारे रोडवेज की बसें देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रदेश में ला रही हैं। और उनको प्रदेश के मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्रों में पहुंचा रहे हैं। जब से प्रवासियों की प्रदेश में आमद बढ़ी है, तब से मीडिया के माध्यम से ही पता चल रहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ गई है। और जो लोग उनको लाने का काम कर रहे हैं वह लोग भी इस संक्रमण के जद में आ रहे हैं। और अभी तक इन रोडवेज कर्मियों को सरकार द्वारा सुरक्षा किट मुहिया नहीं कराई गई थी। रणजीत रावत ने कहा कि जब हमारे रामनगर कांग्रेस जन द्वारा इस बात की ओर ध्यान दिया गया तो आज हमारे द्वारा पी. पी. ई. किट रामनगर रोडवेज कर्मियों को प्रदान की गई है। जिससे यह सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कर सकें। पी. पी. ई. किट वितरित करने में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश , अनिल अग्रवाल खुलासा, विनय पडेलीया, अमित चन्द्रा, महेंद्र प्रताप,बाबर खान ,अतुल अग्रवाल , देवेंद्र चिलवाल , राजेश नेगी, आफाक हुसैन मौजुद रहे।

Ad_RCHMCT