रामनगर —— रामनगर पौड़ी लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने तहसील रामनगर में विधानसभा क्षेत्र की कैबिन 19 की ब्यवस्थाओ की समीक्षा विभाग वार की। सभी कोरोना वायरस महामारी रोक थाम में लगे स्वास्थ्य, पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी नगरपालिका , खाद्यान सप्लाई ,जलस्थान, व क्वारन्टीन सेंटरों के सेक्टर प्रभारी तथा रामनगर उपजिला अधिकारी ने ब्यवस्थाओ की जानकारी सांसद को दी ।सांसद ने कहा यह समय जनसहयोग प्राप्त कर जनसेवा का है आज जब देश की जनता एक साथ भारत के प्रधानमंत्री के एक आवाहन पर एक जुट होकर कोरोना वायरस महामारी पर बिजय पाने के लिए तैयार हुवे ओर भारत सरकार के निर्णयों को केंद्र से राज्य तक पहुचाने का कार्य किया तभी हम इसे कमन्युटी में फैलने से रोकने में कामयाब हुवे ।

अब हमारी जिम्मेदारी ओर इस लिए बढ़ गई क्यो की कोरोना के केशों में जो बृद्धि हुई है उसे रोकना एक चुनोती है इसके लिए तहसील स्तर पर प्लान बनाए इस कार्य मे निर्वाचित जनप्रतिधियों का सहयोग भी लेना आवश्यक होगा। जो लोग अपने प्रदेश में वापस आये है उनकी परिवार की भी लिस्ट तैयार करे उन्हें आवश्यकता पड़ने पर खाद्यान किट प्रदान करनी होगी। जिन लोगो के राशन कार्ड नही है उन्हें भी खाद्यान उपलब्ध कराना आवश्यक है, ग्राम सभा क्षेत्रो में बने क्वारन्टीन सेंटरों में जो ग्राम प्रधान सहायता मागे उन्हें उचित सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराएं। सभी क्वारन्टीन सेंटरों की सेनिटाएजेशन करने व शौचालय का नित्य सेनिटाएजेशन होना सुनिश्चित करे। इन सभी सुविधाओं के लिये धन की कोई कमी नही है परंतु सद्पियोग भी आवश्यक है। सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित कर सभी पर पुष्पों की वर्षा कर राष्ट्र सेवा कार्य का संदेश दे गए सांसद। आज सांसद जी ने भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल द्वारा चल रही मोदी किचन का समापन किया और सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया कि उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जन सेवा कार्य किये।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल, नरेन्द्र चौहान, राकेश नैनवाल,तीनो मण्डल के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत, भावना भट्ट, कमल किशोर, सांसद प्रतिनिधि मानसिह रावत, नवीन करगेती,नरेन्द्र शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी, पूर्व कॉपरेटिव बैक चेयरमैन पंकज पांडेय,दिनेश महेरा, जिला मंत्री हरीश बेलवाल रुचि शर्मा, मनोज रावत, पुरन नैनवाल हेम जोशी, बलदेव सिंह, नदीम अख्तर, मनोज सती, विमल अग्रवाल, अशोक गुप्ता जब सी लोहनी, सत्यप्रकाश शर्मा, अंजू सुंदरियाल, नीमा मठपाल, राजेश शर्मा , बिशनदत शर्मा, हरीश सती, अजय पाल, पूर्ण सिह रावत, कुलदीप शर्मा, सुमित शर्मा,के अतिरिक्त विभागों अधिकारी गण उपस्थित थे।



