प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने तथा कवारेंटिंन सेंटरों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में धरना दिया तथा अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर———-विभिन्न जन संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने तथा कवारेंटिंन सेंटरों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में धरना दिया तथा अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ,देव भूमि विकास मंच, इंकलाबी मजदूर केंद्र ,महिला एकता मंच , इकोसेंसेटिव जोन ,किसान संघर्ष समिति , पछास ,प्रगतिशील महिला केंद्र से जुड़े लोगों ने आज तहसील परिसर में धरना दिया। धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से ही बदहाल थी कोरोना संकट के कारण स्थिति और विकराल हो गई है ,लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है ।कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में बनाए गए प्रदेश में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में बुनियादी सुविधाएं नहीं है वहां पर।खाना, पानी ,बिजली ,शौचालय ,साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है वहीं सांप बिच्छू के अलावा जंगली हिंसक जानवरों का डर बना हुआ है ।बेतालघाट के कोरेंटिन सेंटर में सर्पदंश के कारण एक बालिका की मृत्यु हो चुकी है, धरने पर बैठे लोगों में का कहना था कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की जिम्मेदारी प्रशासन ले या फिर ग्राम प्रधानों को वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार दिए जाए ।उनका यह भी कहना था की प्रदेश में रोजगार के लिए गए अपने भाइयों को वापस आने पर सामाजिक बहिष्कार तथा सामाजिक प्रताड़ना का शिकार बनाया जा रहा है इसको लेकर शासन प्रशासन को सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। धरने पर बैठे लोगों ने सरकार से मांग की है कि सर्पदंश के कारण जिस बालिका की मृत्यु हुई है उसके परिजनों को दस लाख रुपया 1000000 का मुआवजा दिया जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। धरने पर प्रभात ध्यानी मनमोहन अग्रवाल ,महेश जोशी ,चंदन, ललित उपरेती ,सरस्वती जोशी ,पंकज ,हेम भट्ट ,तुलसी छिमवल रवि ,हीरा सिंह, लालमणि, सुनील ,किरण ,कौशल्या, कला जोशी ,सीता आदि बैठे थे

Ad_RCHMCT